क्या आपके पास भी स्मार्ट टीवी है ? हो जाये सावधान कही कोई आपके अंतरंग पलों के वीडियो वेबसाइट पर तो नहीं डाल रहा।
स्मार्ट टीवी से इंटरनेट के जरिये हैकर ने पति-पत्नी का वीडियो बनाया और डाल दिया वेबसाइट पर। अपना ही वीडियो टीवी पर देख घबरा गए दोनों।
दरअसल ये मामला गुजरात के शहर सूरत का है, यहाँ हुआ कुछ ऐसा जिसने सभी को सतर्क रहने का सबक दे दिया। यहाँ एक दम्पति पति-पत्नी अपने ही घर में स्मार्ट टीवी पर पोर्न वीडियो देख रही थे, दोनों पोर्न वीडियो स्मार्ट टीवी में इंटरनेट के जरिये देख रहे थे और अंतरंग पलों का लुफ्त उठा रहे थे।
तभी अचानक उन्हें उनके ही अंतरंग पलों का वीडियो लाइव स्मार्ट टीवी में दिखने लगा दोनों हैरान परेसान हो गए। जिसके बाद साइबर एक्सपर्ट की मदद से इस वीडियो को इंटरनेट से हटाया गया और ये जानकारी दी गई की किसी हैकर ने इंटरनेट के जरिये स्मार्ट टीवी को हैक किया और वीडियो इंटरनेट में अपलोड कर दिया।
साइबर एक्सपर्ट ने बताया स्मार्ट टीवी को ज्यादातर लोग इंटरनेट के जरिये चलते है, और कई सारी एप्लिकेशन डाउनलोड करते है जिससे हैकर आसानी से टीवी को एक्सेस कर लेता है और टीवी से कनेक्ट हो जाता है। इससे बचने के लिए आप अपनी स्मार्ट टीवी को open wifi से न जोड़े ,
जहा तो हो अपना ही कोई पर्सनल कनेक्शन या लें से जोड़े, हर कोई एप्लीकेशन न इंस्टॉल करे, इंटरनेट में पोर्न वेबसाइट से बचे, और हमेशा अपनी टीवी को अपडेट करते रहे।
स्मार्ट टीवी से बना बेडरूम का वीडियो सदन में हुई चर्चा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य अमर शंकर सांवले ने सदन में इस मामले को उठाते हुए सभापति एम्.वेंकैया नायडू से कहां बैडरूम में लगा स्मार्ट टीवी पति-पत्नी के अंतरंग पलों की रिकार्डिंग कर रहा है। ऐसे कई उपकरण है जो हमारे दैनिक जीवन में सहज रूप से उपयोग में लिए जाते है, और इन उपकरणों से जासूसी कर रहे है हैकर। लोगो की गोपनीयता खतरे में जा रही है।
सभापति एम्.वेंकैया नायडू ने कहा यह विषय हल्का लग सकता है, पर ऐसा है नहीं ! आज इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बहुत अधिक मात्रा में निजता का हनन कर रहे है।
बेडरूम में बने इस वीडियो के सार्वजानिक होने की घटना को गंभीर घटना बताते हुए इस पर कड़ी कारवाही की बात कही।